आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये –
शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1
शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया
शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ
शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए
शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू
शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
!!!!
Group कीसी का भी हो !!
पर घमाका हमारा ही होगा !!!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब . GROUP में कदम रखते है..
Copy Text
सूना हैं की यह ग्रुप बहुत दिमाग वाला हैं…,,,
तो इन 5 चीजों के नाम हिंदी में बताओ……
1) एम्बुलेंस
2) मोबाईल
3) ट्यूबलाइट
4) sim कार्ड
5) xerox
सब के लिए हैं ये खुला चैलेन्ज……
तो दिमाग की बत्ती जलाओ !!!!!
ऑल दि बेस्ट
Copy Text
WhatsApp Group में कुछ सदस्य ऐसे हैं
जैसे सरकारी स्कूल के छात्र हो. …
जो स्कूल कभी नहीं आते…
पर उनका रजिस्टर में नाम जरूर होता है….
Copy Text
कौन बनेगा करोडपती में मुझसे 5 करोड का सवाल पुछा गया…
कि “वो कौन सा group है,…
जिसका Admin साल में एक ही बार नहाता है ?”
कसम से मैने 5 करोड को ठोकर मार दी,.
पर हमारे group का नाम नही बताया ।
Copy Text
आधे से ज्यादा ग्रुप बन्द हो जायेगे
अगर सरकार बोल दे कि
एडमिन बनने के लिए 12 वीं में 70% जरूरी है…
.
सबसे पहले अपना ग्रुप बन्द होगा 😉
Copy Text
ये Whatsapp भी ना…
बिलकुल बच्चे की लंगोट जैसा है…
होता कुछ भी नहीं है
मगर बार-बार चेक करना पड़ता है.
😃😃😃😃😃😃
हसो मत, ये हकीकत है!!
Copy Text
हमारा एडमिन एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था
लाल गुलाब 🌹 वो हँस के लेती थी एडमिन से…👩
🌹 देता रहा बहुत दिनों तक…
फिर उसने कहा “गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो”…..🍬
एडमिन उसे वो भी देता रहा रोज़…
रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली…🌹🍬
यूँ ही चलता रहा सिलसिला कुछ हफ़्तों तक…
…फ़िर एक दिन एडमिन ने उसे गुलाब दिया पर
लड़की ने वापस कर दिया तुरंत…🌹
…और मुस्करा के बोली,
“बस भैया अब और जरुरत नहीँ” “गुलकन्द बन गया है.”🍶
😅😅😅😅😅😅😅
Copy Text
पता नही ये व्हाटसप ग्रुप का ऐसा क्या रिश्ता है…
100 सदस्य है पर हम 90 को नही जानते वो कौन कहा से है।
पर कोई बोले की मुझे ये गाना चाहिए ये वीडियो चाहिए।
तो भाई लोग ढूंढ ढूंढ के ऎसे सेंड करते है
जेसे उसके सिवा उस बेचारे का कोई नही।
धन्य है ये प्रेम !!
😜😜😜
Copy Text
शुक्र है WhatsApp हिंदी में नहीं है….
वर्ना ‘Last Seen’…
.
.
.
.
‘अंतिम दर्शन’ कहलाता।
Copy Text