एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा…
“तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस!”
एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया और बोला:
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता ।
लड़का:
बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी !!
पंडित: ये तो पेट्रोल है ।
लड़का:
मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये!!
पंडित को गुस्सा आ गया…
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
लड़का:
बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
लड़का:
ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार पंडित गुस्से में गया…
-मेरी नजर कम हो गई है!
लड़का:
इसकी दवाई मेरे पास नहीं है।
लो एक हजार रुपये।
पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है।
राजस्थानी लड़का:
आ गई नजर।
ला तीन सौ रुपये।
Copy Text
भगवान को दियेड़ो सब है,
दोलत है,इज्जत है,शोहरत है,
तातो पाणी (Hot water) भी है
पर
नहाणे की इच्छा कोनि।।।।।।।
Copy Text
रामजी थाने सगळा नै निरोगा राखै
कमाई दुनी चोगुणी बढ़ावे
टाबरिया आपस्यूं भी ऊँचा चढ़े।
घर आळी या घर आळा री मोकळी मेहरबानी रेवे।
घणे हेत सु,घणे कोड सु,महारे हिवङे री घणी हरक सु,
आप ने और आपरे सगले परिवार ने “न्योडा साल” री घणी-घणी शुभकामनाएँ !
Copy Text
एक राजस्थानी एक डॉक्टर से बोला:
डॉक्टर साहब आप घर चलने की कितनी फीस लेते हो ?
डॉक्टर: तीन सौ रुपये
राजस्थानी:
ठीक है… चलो डॉक्टर साहब.
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली
और राजस्थानी के साथ उसके घर आ गया !
डॉक्टर बोला: मरीज कहाँ है?
राजस्थानी:
मरीज कोई नहीं है साहब ….
टैक्सी वाला पांचसौ रुपये मांग रहा था
और आप तीनसाै में ले आये ! 😀
Copy Text
आज Rajasthan ने पुरे गणीत का इतीहास हिला डाला
जब एक गणीत के जानकार ने Exam मे ये पुछा
2/10=2 ये हल करके दीखाओ
UP ये गलत question हे
Bihari ::
मुझे नही पता
Panjabi::
तुम ही बताओ
Asam::
ये तो हो हि नही सकता
फिर Rajasthan ने हल किया
Rajasthan ::::
2/10
Two / Ten
= wo / en (T से T cancel)
w = 23 (abc) का 23 वा शब्द
o = 15 वा शब्द
e = 5 वा शब्द
n = 14 वा शब्द
तो 23+15 / 5+14
= 38 / 19
= 2
बस फिर क्या था सवाल पुछने वाला कोमा मे !!
Copy Text
गांव की एक लड़की से कंप्यूटर क्लास में
पूछा गया-
डाटा (data) क्या होता है?
लड़की बोली so simple..
“तेल की शीशी के ढक्कण को डाटा कहते हैं”
Copy Text
जमाई के साथ (ससुराल में)
2000 से पहले और उसके बाद किये जाने वाले व्यवहार के बारे में :-
1. पहले के जमाई के जब आने का पता चलता तो ससुर जी दाढ़ी बनाकर और नए कपङे पहनकर स्वागत के लिए कम्पलीट रहते थे ।
2. जमाई आ जाते तो बहुत मान मनवार मिलती और छोरी दौड़कर रसोई में घुस जाती थी ।सासुजी पानी पिलातीं और धीरे से कहती :-“आग्या कांई ?”
3. आने का समाचार मिलते ही गली मोहल्ले के लोग चाय के लिए बुलाते थे,
और काकी सासुजी या भाभियां तो आटे का हलवा भी बनाती थी ।
4. जमाई खुद को ऐसा महसूस करता था कि वो पूरे गांव का जमाई है ।
5. जमाई के घर में आने के बाद घर के सब लोग डिसिप्लिन में आ जाते थे ।
6. जमाई बाथरूम से निकलते तो उनके हाथ सन्तूर साबुन से धुलवाते, भले खुद उजाला साबुन से नहाते थे ।
7. जमाई अगर रात में रुक जाते तो सुबह उनका साला पेस्ट और ब्रश हाथ में लेकर आस पास घूमता रहता था ।
8. जब जमाई का अपनी बीवी को लेकर जाने का समय हो जाता तो वो स्कूटर को पहले गैर में डालकर भन्ना भोट निकालते थे, जिससे उनका ससुराल में प्रभाव बना रहता था ।
.
अब आज के जमाई की दुर्दशा :-
.
1. आज के जमाई से कोई भी लुगाई लाज नहीं करती है, खुद की बीवी भी सलवार कुर्ते में आस पास घूमती रहती है ।
काकी सासुजी और भाभी कोई दूसरी रिश्तेदारी निकाल कर बोलती हैं :- ” अपने तो जमाई वाला रिश्ता है ही नहीं ।”
2. साला अगर कुंवारा है और अगर उसकी सगाई नहीं हो पा रही है तो इसका ताना जमाई को सुनाया जाएगा :- “तुम्हारा हो गया इसका भी तो कुछ सेट करो ।”
3. पानी पीना हो तो खुद रसोई में जाना पड़ेगा, कोई लाकर देने वाला नहीं है ।
4. ससुराल पक्ष की किसी शादी में जमाई को इसीलिए ज्यादा मनवार करके बुलाया जाता है ताकि जमाई बच्चों को संभाल सके, बीवी और सासुजी आराम से महिला संगीत में डांस कर सके ।
5. जरा सा अगर बीवी को ससुराल में कुछ कह दिया तो सासुजी की तरफ से तुरंत जवाब आता हैं ” एक से एक रिश्ते आऐ थे, पर ये ही मिला था छोरी को दुखी करने के लिए, इसके पापा को …नाशपिटा ।”
Copy Text
मौखिक टेस्ट 2015
—————
विषय-हिंदी
पूर्णांक 13.50
विधार्थी नाम – नाथ्यो
—————
प्रशन – कुत्ते का पर्यायवाची
उत्तर – गण्डकड़ो
प्रशन – शिक्षा किसे कहते हे?
उत्तर – एक पेड के नीचे ढेर सारा छोरा छोरी ने मारसाब पढावे उने शिक्षा केवे ।
प्रशन – भैस का पर्यायवाची
उत्तर – ढान्डी , पाडी
प्रशन – पर्यावरण किसे कहते हे
उत्तर – जब भी मैं हमारे आंगने में से उप्पर देखती हु मुझे धोला-धोला दीखता हे उसे ही पर्यावरण कहते है।
प्रशन – पशुपालन किसे कहते है
उत्तर – हमारे घर में 3 गाया 1 भैस 2 बकरयाँ हे हम उसके पोठे उठावा, मीगणिया भेयइली करा
गोबर के थेपड़े थेफहा हां। इसे ही पशुपालन कहते है ।
प्रशन- खाना बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर –
चुल्हे पर खाना बनाते समय बलिता हिसाब से देना चाहिय।
रोटी बलने लगे तो अन्गीरे बाहर निकाल लेने चाहिए।
खाटे को हिलाते रहना चाहिए ताकि वह चिट नही जावे
आदि ..
Copy Text
धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी
———————
मारवाड़ी की पत्नी, “म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है”।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: “पॉकेट मनी” कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।
———————
एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो…..
डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो
मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो?
डाक्टर-2000 रिपया लागसी
मारवाड़ी- अरे !!!
भाया ….टाँकों लगाणों है…एंब्रोईडरी
कोणी करवाणी…..
———————
…….मारवाडी ……
छोरो – आई लव यू
छोरी – चूप रे गेलसप्पा, एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला
———————
एक मारवाडी भगवान सु
अरज करे
हे मारा छतीस करोड देवी देवता
मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस
आप सब मने एक -एक रुपया
री मदद कर दो महारो जीवन
सफल होजाए
Copy Text