पास होने से डर नहीं लगता साहेब..
डर तो टॉपर बनने से लगता है ।।
-नकलची छात्र ( बिहार बोर्ड )
आज का ज्ञान~
नक़ल सिर्फ इतनी ही करवानी चाहिए की स्टूडेंट पास हो जाये,
ना कि टॉप ही कर ले।
बिहार अकेली ऐसी जगह है जहाँ “टॉपर” दुबारा एग्जाम देता है.. बाकी जगह “सप्लीमेंट्री” वाले देते है..
बिहार में बहार है …
टॉपरे फरार है …
Copy Text
एक दिन भगवान विष्णु भ्रमण पर नीकले ।
वहां 51 डिग्री की गर्मी से लोग झुलस रहे थे और पसीने में तरबतर अपने पूरे मनोयोग से काम में लगे हुये थे।
भगवान ने बडे ही अचरज से पूछा:-
‘यमराज जी, ये महान आत्माऐं कौन है जो इस भयँकर और प्रचँड ताप में भी अपने काम में लगे हुऐ है?’
यमराज:- ‘भगवन ये लोग भारत के सेल्स रिपेरजेंटेटिव / Managers है। जो 51 डीग्री तापमान मे बिना कूलर पॅखे के भी काम करते हैं।
भगवान:- ‘यमराज जी आप इनको स्वर्ग मे ले लो।’
यमराज:- ‘भगवन इन्हें स्वर्ग की कोई इच्छा नहीं है। इन्हें तो बस आप इंसेंटिव दिलवा दो।’
Copy Text
सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए।
सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।
सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।
सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।
सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।
और कुछ भी नहीं चाहिए।।
Copy Text
रहिमन डिग्री राखिये,
माथे पे चिपकाय..
ना जाने किस मोड़ पर,
केजरीवाल मिल जाए…!!
———
डीयर सूरज देवता
आप काहे दिल पर ले गये?
डिग्री तो मोदी जी को बोला था दिखाने को आपको नही!
हमें आपकी डिग्री° पर कतई सन्देह नही है!
Copy Text
एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा –
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी …।”
सब एक दम से चुप हो गए।
तब बात आगे बढ़ाते हुए कहा –
“वह औरत मेरी माँ थी” .
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई….
वहाँ मौजूद हमारे एक भाई ने यही कथन
अपने घर में चार पैग लगाने के बाद
आजमाना चाहा….।
किचन में काम कर रही पत्नी के पास जाकर बोला –
“मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी….।”
पर इसके बाद की लाईनें बेचारा
नशे की वजह से भूल गया और बुदबुदाया…
“मुझे याद नहीं आ रही वो औरत कौन थी…”
बाद मे उसे जब होश आया तो वो अस्पताल में था।
बेलन से हाथ, पैर, थोबड़ा, पसली…टूट चुकी थी,
बॉल नोचे हुए थे, उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह झुलस गया था बेचारा 😀 😛
Copy Text
संता:
पंडित जी, मेरी शादी नहीं हो रही है..
कोई उपाय बताओ।
.
.
पंडित जी:
सबसे पहले, बड़ो से ‘सदा सुखी रहो’ के आशीर्वाद लेना बंद करो. 😀
Copy Text
गर्मी आ गयी हैं अपना ख्याल रखना
पानी ज्यादा पीना
खाना कम खाना
और सबसे जरूरी बात-
सिर को धुप से बचाना⚡
क्योंकि भूसे मे आग जल्दी लगती हैं|
Copy Text
एक अमीर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार रोकी..
और उसे एक भिखारी दिखा…
उसने भिखारी को गौर से देखा, और बोली:
“तुम्हारा चेहरा मुझे जाना-पहचाना लग रहा है,
क्या मैंने तुम्हें पहले भी कहीं देखा है…?”
भिखारी तत्काल बोला:
“मेमसाब, हम दोनों फेसबुक पर फ्रेंड हैं…”
Copy Text
टैंन्शन नही लेना, अपन तो खेलते ही पाकिस्तान को हराने के लिऐ..
फाईनल जीतकर क्या करना था
कप तो वेसे ही हमारे भारत के हर घर मे 10-12 पड़े रहते हे
——————
जब जब इस धरती पर नारी का अपमान हुआ है तब तब बुरा हुआ है..
और बना लो अनुष्का पर चुटकुले।
#हाय लगी है भाभी की । 😛
——————-
भारतीय टीम ने ICC से अनुरोध किया है कि..
सेमीफाइनल मैच दिन मे कराया जाय,
क्यूँ कि रात को वेस्टइंडीज के खिलाङी
दिखाई नहीं देते!!
——————-
हमें तो नो बॉल ने लूटा,
उनमें कहा दम था,
पैर भी पड़ा वहाँ ,
जहाँ चूना कम था।
Copy Text
इंसान सब से ज़्यादा माफ़ी किस के सामने मांगता है?
सोचो…
सोचो सोचो… !
आप सोच रहे हो वाइफ??
नहीं,
भिकारी के सामने – “माफ़ करो बाबा”
Copy Text