funny sms Hindi page 1

140 char,    160 char,    All length

शराबियों की दावत! एक शराबी ने दोस्तों के लिए .., 492 character

शराबियों की दावत!

एक शराबी ने दोस्तों के लिए दारु की दावत का प्रोग्राम बनाया,
दारू के बाद दोस्तों ने मटन खाने की इच्छा की ।

पीने के बाद तो सभी शराबी दानवीर करन बन जाते है
तो शराबी ने अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।

रात को अपने दोस्तों के साथ खूब
दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा
तो बकरा घर में ही था।

यह देख उसने बीवी से पूछा,
“ये बकरा कहाँ से आया?”

बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली,
ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह
कुत्ते को कहाँ ले गए थे?” 😀 😛

Copy Text       

एक बार फौजी घर छुटटी आया । उसने घर आकर एक भै.., 311 character

एक बार फौजी घर छुटटी आया ।

उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।

फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।

फौजी बोला – साला मुझे दूध नही चाहिऐ… Discipline चाहिऐ – Discipline.!!

Copy Text       

एक आदमी महा कंजूस था। उसने एक शीशी में घी भर .., 489 character

एक आदमी महा कंजूस था।

उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।
जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।

एक बार महा कंजूस किसी काम से बाहर चला गया।

लौटने पर उसने बेटों से पूछा: खाना खा लिया था।
बेटे बोले: हाँ।

महा कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।
बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।

महा कंजूस नाराज हो कर बोला:
नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थेे।

बेटे बेहोश! 😀 😛

Copy Text       

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ .., 450 character

डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?

मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं ।

डॉक्टर – OK…Promise…

मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली जितनी पतली थी ।

डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी ।

मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था ।

डॉक्टर – अच्छा Sorry…
अब तकलीफ बताओ ।

मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है ।

डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले…
तू आया ही हंसाने के लिए है…

Copy Text       

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर .., 150 character

पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।

Copy Text       

इंसान सब से ज़्यादा माफ़ी किस के सामने मांगता ह.., 154 character

इंसान सब से ज़्यादा माफ़ी किस के सामने मांगता है?
सोचो…

सोचो सोचो… !

आप सोच रहे हो वाइफ??
नहीं,

भिकारी के सामने – “माफ़ करो बाबा”

Copy Text       

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया .. और सारी लडकिय.., 216 character

एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..

और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.

फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.

सोचो क्या कहा होगा ?

थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है ..

.

हाय रे बेरोज़गारी 😀 😛

Copy Text       

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था. सास :- दामाद.., 257 character

दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.

सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..
दामाद :- क्योँ

सास :- बहुत दिन हो गये..
दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..

सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..
दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..

Copy Text       

नया जादू.- एक ग्लास मे ठंङा पानी लीजिये और अप.., 145 character

नया जादू.-

एक ग्लास मे ठंङा पानी लीजिये
और अपने बाजू मे बैठे हुए आदमी के सर पर डाल दीजिये……

वह आदमी तुरंत गरम हो जाएगा….

Copy Text       

प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि ख़ुशी को 3 शब्द.., 241 character

प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि

ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो

सब पुस्तकें पलटने लगे

“मैंने लिखा “पत्नी पीहर गई”

भाई साब …..

आयोजकों ने मुझे स्टेज तक उठा के ले जा कर सम्मान किया और बैंड बाजे से घर तक छोड़ कर गए।

Copy Text       
1 2 3