जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।
वाह! वाह!
वाह! वाह!
और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।
Copy Text
चम चम करती चाँदनी
टिम टिम करते तारे..
कोई मेसेज़ नहि भेज रिया
उज्जैन गए क्या सारे!!
Copy Text
मेरे कमरे में उड़ते हैं बादल;
मेरे कमरे में उड़ते हैं बादल;
.
मैं कुछ भी लिखूं पढ़ते हैं पागल।
Copy Text
पलकों Ko झुका कर सलाम करते हैं
दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं
कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पे,
पूरी कोलगेट कंपनी क़ुर्बान करते हैं!
Copy Text
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो…
हे प्रभु, न्याय करो…
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में …
कभी पति-पत्नी पर भी try करो !!
Copy Text
अर्ज़ किया है..
LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…
वाह वाह …
LIC वाले भी ग़जब ढाते हैं…
दुसरो की बीवियों के पास घंटो बैठकर,
उन्हें उनके पति की मौत के फायदे समझाते हैं!!
Copy Text
बरसात हुई और भीग गए हम,
वाह वाह…. वाह वाह
बरसात हुई और भीग गए हम,
रजनीकांत ने फूँक मारी और सुख गए हम.
LOLs
Copy Text
वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें,
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें, हम उन्हें,
हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में …
न उन्हें कुछ आता था, न हमें !
Copy Text
पहले वो मेरी गर्लफ्रेंड थी,
मैं बोलता था और वो सुनती थी,
फिर वो मेरी मंगेतर बनी,
वो बोलती थी और मैं सुनता था,
जब से वो मेरी बीवी बनी,
हम दोनों बोलते हैं,
और, मोहल्ला सुनता है!!
Copy Text
रोये वो इस कदर
उनकी लाश से लिपट कर
कि लाश खुद उठ कर बोली
.
.
“ले तू मर जा पहले,
ऊपर ही चढ़े जा रहा है इतनी गर्मी में..”
Copy Text