अगर हम गौर करे तो पता चलता है की
इंसान जिंदगीभर सिर्फ तीन काम करता है
1. भागादौड़ी
2.हाथाजोडी
और
3. माथाफोडी!!
😛 😀
Copy Text
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
Copy Text
एक आदमी मरने के बाद यमराज के पास जाता है।
वहां देखता है… गांधीजी शकीरा के साथ डांस कर रहे है।
आदमी यमराज से पूछता है: गांधीजी की सजा इतनी मस्त क्यों?
यमराज: हरामखोर सजा गांधीजी को नहीं शकीरा को मिली है.
Copy Text
गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा:
कहां जाना है
औरत बोली:
जाना कहीं नहीं है….
बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो…!!
Copy Text
पाकिस्तान में गणित का सवाल.
हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.
धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
Copy Text
जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे
“क्या खोया और क्या पाया है?”
तो पुरे विश्वास के साथ कहना कि
जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है
और जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है
हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं!!
Copy Text
माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेके आ।
बेटी : मम्मी नही दिख रही, कहा रखी है?
माँ : गैस चालू करके मोबाईल मे आग लगा…
फिर अपने आप दिख जायेगी। 😀 😛
Copy Text
आशिक का जनाजा जब माशूका की गली से निकला . . .
तो देखकर लड़की की माँ बोली:
“जाता जाता कमीना एक राउडं और लगा गया ।”:-D
Copy Text
ये केलकुलेशन आपको बताएगी की आपको अपना पैसा कहा लगाना है …?
ईमानदारी से Solve करना।
निचे दिए गए अंको में से कोई भी एक अंक चुने।
1 – 2 – 3 – 4 – 5 – 6 – 7 – 8 – 9.
अब 3 से गुना करे
अब उस अंक में 3 को जोड़े
अब फिर 3 से गुना करे
आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।
दोनों अंको को जोड़े, अब ये नंबर आप को बतायेगे की आपको कहा निवेश करना है ।
1. जमीन
2. सोना
3. F.D.
4. Business
5. Shares
6. P.P.F.
7. R.D.
8. N.S.C.
9. Mere ko de do.
10.mutual fund by
11. Company deposit
अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी कोई और नम्बर. SELECT कर के फिर देख लो.
Copy Text
जिसकी शादी में अजीमोशान शहंशाह गाना बजा था..
उन को सुबह सुबह लुंगी में दूध लेते जाते देखता हु
तो दिल भर आता हे!
Copy Text