गर्मी आ गयी हैं अपना ख्याल रखना
पानी ज्यादा पीना
खाना कम खाना
और सबसे जरूरी बात-
सिर को धुप से बचाना⚡
क्योंकि भूसे मे आग जल्दी लगती हैं|
Copy Text
बहू अगर नींबू खा रही हो तो जरूरी नहीं कि कोई खुशखबरी हो।
जमाना बदल गया है…
हो सकता है वो रात की उतार रही हो।
Copy Text
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
Copy Text
दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।
सास: हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला. 😀
Copy Text
जब दो लडकियों आपस में मिलती हैं तो..
एक selfie ले लेती हैं..
जब दो लड़के आपस में मिलते हैं तो ..
एक हाफ़ ले लेते है…
Copy Text
ब्रेकिंग न्यूज़..
एडमिन को भारी नुकसान
.
.
.
चाय पिते वक़्त आधा बिस्कुट चाय में गिरा
एडमिन सदमे में!!
Copy Text
डॉक्टर: आपका वजन कितना है?
संता: चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर: और चश्में के बिना?
संता: वो मुझे दिखता ही नहीं।
Copy Text
टीचर :- देश के सबसे ईमानदार पुलिसवाले कहा पर पाए जाते है…???
.
पप्पू :- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल !
Copy Text
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता-
पहले आप छुप जाओ,
आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.
Copy Text